राजस्थान के प्रमुख बीहड़ के भू-भाग | Rajasthan GK
राजस्थान के प्रमुख बीहड़ के भू-भाग-
(1) सर्वाधिक बीहड – धौलपुर जिले में।
(2) मेवात– उत्तरी अलवर जिले हिस्सा आता है।
(3) कुरू– अलवर जिले का कुछ हिस्सा आता है।
(4) शुरसेन- भरतपुर, धौलपुर, करौली जिले का हिस्सा आता है।
(5) योद्धेय– गंगानगर जिले व हनुमानगढ़ जिले का हिस्सा आता है।
(6) जांगल प्रदेश– बीकानेर जिले तथा उत्तरी जोधपुर जिले का हिस्सा आता है।
(7) गुजर्राजा– जोधपुर जिले का दक्षिण का भाग।
(8) ढूढाड़– जयपुर के आस-पास का क्षेत्र का भाग आता है।
(9) अरावली– आडवाल का भाग आता है।
(10) चन्द्रावती– सिरोही जिले व आबु का क्षेत्र का भाग आता है।

Post a Comment